BJP Should Learn From Defeat,Apna Dal Leader Anupriya Patel Says BJP,Should Respect Allies. Ashish Patel, the national president of Apna Dal party, said that now he and Union Minister Anupriya Patel will not be involved in any program of the state government. The party president has accused the BJP and the state government of ignoring it. Watch Video To Know What is Anupriya's Reaction
बीजेपी से अपना दल की बगावत, अनुप्रिया पटेल बोलीं हारे से सबक ले बीजेपी | एनडीए में शामिल अपना दल ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि, अब वे और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश सरकार के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पार्टी अध्यक्ष ने भाजपा व प्रदेश सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में अनुप्रिया पटेल का क्या कहना है देखिए वीडियों में |
#BJP #Modi #AnupriyaPatel #Apnadal